परिणाम जारी करने की यूपी बोर्ड की तैयारी शुरू , बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट तैयार
प्रयागराज : यूपी बोर्ड की 2023 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार है। चुनाव आयोग की अनुमति मिलने पर परिणाम किसी भी दिन जारी किया जा सकता है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने परीक्षाफल जारी करने के लिए मीडिया से शपथपत्र मांगा है। यह प्रक्रिया आमतौर पर परिणाम घोषित होने के दस दिन पहले शुरू होती है। माना जा रहा है कि आयोग से हरी झंडी मिलती है तो परिणाम 27 अप्रैल से पहले घोषित हो सकता है।
प्रयागराज । परिषद ने दसवीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। यूपी बोर्ड 27 अप्रैल के पहले परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए बोर्ड की तरफ से कवायद तेज कर दी गई है। हालांकि बोर्ड को अभी चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।
बोर्ड परीक्षाओं के बाद से ही यूपी बोर्ड के अधिकारियों की अप्रैल के आखिरी सप्ताह में परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी थी, लेकिन इसी बीच एकाएक निकाय चुनाव की घोषणा के बाद परिणाम जारी करने को लेकर संशय की स्थिति बनने लगी थी।
लेकिन रविवार को अचानक परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर सक्रियता बढ़ गई। ऐसे में उम्मीद है। कि बोर्ड 27 अप्रैल से पहले परिणाम जारी कर सकता है। हालांकि बोर्ड को भी चुनाव आयोग की हरी झंडी का इंतजार है। सूत्रों की माने तो समय से रिजल्ट जारी हो सकते हैं।
यूपी बोर्ड ने परिणाम जारी करने के लिए चुनाव आयोग से मांगी इजाजत
27 अप्रैल के पहले बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करने की तैयारी
प्रयागराज | माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं। निकाय चुनाव के कारण परिणाम जारी करने के लिए चुनाव आयोग को पत्र भेजकर शासन ने इजाजत मांगी है।
यूपी बोर्ड इस बार रिकार्ड बनाने की तैयारी की थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक संचालित हुई। इसके बाद यूपी बोर्ड ने इस बार निर्धारित समय से पहले उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा करा दिया। बोर्ड की तरफ से रिकार्ड समय में परिणाम जारी करने की तैयारी थी।
बोर्ड की योजना थी कि 27 अप्रैल के पहले परिणाम जारी कर दिया जाए। लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण मामला अटक गया।
इस समस्या को दूर करने के लिए शासन ने चुनाव आयोग से बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करने की इजाजत मांगी है। ऐसे में अगर चुनाव आयोग ने इजाजत दे दी, तो 27 अप्रैल के पहले परिणाम जारी हो सकते हैं।
No comments:
Write comments