माध्यमिक के दो लाख छात्रों का करेंगे कौशल विकास, 900 स्कूलों में इस तरह की स्किल ट्रेनिंग शुरू की जाएगी
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग नए शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा नौ और ग्यारह के लगभग दो लाख विद्यार्थियों का कौशल विकास करेगा। विभाग का लक्ष्य है कि फरवरी 2024 तक दो लाख से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाए। इससे ये विद्यार्थी हाईस्कूल और इंटर की डिग्री लेने के बाद जॉब या अपना काम शुरू करने में सक्षम होंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि इस सत्र में लगभग 900 स्कूलों में इस तरह की स्किल ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। जल्द ही इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश स्कूलों को दिए जाएंगे। मालूम रहे कि स्कूलों में नए सत्र का पठन- पाठन शुरू हो गया है।
कक्षा नौ और 11 के विद्यार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रशिक्षित करने की तैयारी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से कार्ययोजना तैयार की गई है। विभाग की ओर से नेशनल स्किल फ्रेमवर्क क्वालिटी ( एनएसएफक्यू) के अनुसार विद्यार्थियों के लिए जॉब रोल स्किल ट्रेनिंग शुरू की जाएगी, ताकि छात्र जब बोर्ड परीक्षा पास करके निकलें तो वह जॉब के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित हों।
No comments:
Write comments