अब लाभार्थियों की वास्तविक संख्या के आधार पर तैयार होगी पोषाहार की मांग
अब डीएम की संस्तुति के बाद ही जारी होंगे पोषाहार के आपूर्ति आदेश
लखनऊ। खुले बाजार में पोषाहार की बिक्री किए जाने के तमाम मामलों के सामने आने के बाद बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग पोषाहार वितरण की व्यवस्था फूलप्रूफ बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत तय किया गया है कि लाभार्थियों की वास्तविक संख्या के आधार पर आपूर्ति आदेश जारी किया जाएगा।
यह भी तय हुआ है कि निदेशालय द्वारा आपूर्ति आदेश तभी जारी होगा, जब संबंधित जिले के डीएम के स्तर से आपूर्ति की मांग का सत्यापन व अनुमोदन किया जाएगा। पोषाहार आपूर्ति की व्यवस्था में बदलाव के बाद जरूरत से ज्यादा पोषाहार की आपूर्ति दिखाकर हो रहे घालमेल पर लगाम लगेगा।
दरअसल बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग इन दिनों काफी दिनों से पोषाहार आपूर्ति व्यवस्था में गड़बड़ी को लेकर सूर्खियों में रहा है। इसके मद्देनजर ही सरकार ने आपूर्ति व्यवस्था को पारदर्शी बनाने का निर्देश दिया है।
इसके तहत विभाग ने तय किया है कि लाभार्थियों ( 6 माह से 6 साल के बच्चे और गर्भवती व धात्री माताओं) की वास्तविक संख्या के आधार पर आपूर्ति आदेश (डीआई) जारी की जाएगी।
No comments:
Write comments