बेसिक शिक्षा : परीक्षाफल के नाम पर खानापूरी, ज्यादातर बच्चों को पिछली कक्षा के रिपोर्ट कार्ड अब तक नहीं दिए जा सके
प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में हाल ही में पास हुए ज्यादातर बच्चे अब तक अपने रिपोर्ट कार्ड की बाट जोह रहे हैं। 31 मार्च को स्कूलों में जारी हुए नतीजे इन्हें मौखिक रूप से बता दिए गए थे। नया सत्र शुरू होने के दस दिन बाद भी ज्यादातर बच्चों के पास सालाना रिपोर्ट कार्ड नहीं हैं।
परिषदीय स्कूलों में 20 से 24 मार्च तक हुई वार्षिक परीक्षा हुई। रिजल्ट जारी करने की तिथि 31 मार्च तय थी और 30 मार्च तक बमुश्किल रिपोर्ट कार्ड व्यक्तिगत प्रयास से कुछ ही स्कूलों में दिए जा सके। परिषदीय स्कूलों में 31 मार्च को नतीजे मौखिक ही जारी किए गए। मगर अब भी ज्यादातर बच्चों को रिपोर्ट कार्ड नहीं मिले।
रिपोर्ट कार्ड की अनुपलब्धता के कारण प्रधानाध्यापकों ने कुछ तरीके निकाले। कुछ स्कूलों में सिर्फ सबसे बड़ी कक्षा के विद्यार्थियों को किसी तरह मार्केट से लेकर या फोटोकॉपी कराकर रिपोर्ट कार्ड दिए गए तो कई जगह हर कक्षा के मेधावियों को देकर काम चलाया गया। उसके बाद से अब तक रिपोर्ट कार्ड न दिया जाना साफ साफ लापरवाही का द्योतक है।
No comments:
Write comments