एनसीईआरटी ने कक्षा आठ के विज्ञान से पांच अध्याय हटाए
एनसीईआरटी ने कक्षा आठ की विज्ञान की किताब से पांच अध्याय संश्लेषित रेशे और प्लास्टिक, पदार्थ धात और अधातु, कोशिका संरचना एवं प्रकार्य, तारे एवं सौर परिवार, वायु तथा जल का प्रदूषण पूरी तरह से हटा दिया है।
कक्षा सात के विज्ञान की किताब से भी पांच पाठ रेशों से वस्त्र तक, मौसम, जलवायु तथा जलवायु के अनुरूप जंतुओं द्वारा अनुकूलन, पवन, तू़फान और चक्रवात, मृदा एवं जल एक बहुमूल्य संसाधन हटाए गए हैं। इसके अलावा छह से आठ तक की किताबों के अन्य विषयों में भी कटौती की गई है।
No comments:
Write comments