गुरुजी भी सीखेंगे अंग्रेजी बोलना, शिक्षकों को दिया जाएगा ऑनलाइन English Speaking का प्रशिक्षण
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए विभाग अपने शिक्षकों को भी अंग्रेजी बोलने (इंग्लिश स्पीकिंग) का प्रशिक्षण देगा। शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही विभाग की ओर से अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषय के लिए मास्टर ट्रेनर्स भी तैनात किए गए हैं।
नए सत्र 2023-24 की शुरुआत के साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसे लेकर तैयारी तेज कर दी है। इसके तहत अंग्रेजी विषय के शिक्षकों के लिए दीक्षा पोर्टल पर इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही ब्रिटिश काउंसिल, टोफेएल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस / कैंब्रिज के विशेषज्ञ भी शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षित करेंगे। इसके लिए अलग से समय व कार्यक्रम तय किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
दूसरी ओर विभाग ने राज्य स्तर पर अंग्रेजी, गणित व विज्ञान के मास्टर ट्रेनर भी तैनात किए हैं। गणित में 114 और विज्ञान में 101 मास्टर ट्रेनर बनाए गए हैं। अंग्रेजी के लिए प्रक्रिया चल रही है। यह मास्टर ट्रेनर शिक्षकों को डायट स्तर पर प्रशिक्षित करेंगे। साथ ही राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि यह पूरी कवायद नए सत्र में शिक्षकों व विद्यार्थियों को बेहतर करने में सहयोग करेगी।
छात्र-छात्राओं की सुधारेंगे अंग्रेजी
प्रयागराज। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की अंग्रेजी सुधारने के लिए पहली बार कवायद शुरू हुई है। इन स्कूलों के अंग्रेजी विषय के शिक्षकों का प्रशिक्षण आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान (ईएलटीआई) में मंगलवार को शुरू हुआ।
यह कार्यक्रम मुख्य रूप से एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों के शिक्षण पर आधारित है और इसमें भाषाविज्ञान और ध्वनि पर विशेष जोर देने के साथ अंग्रेजी पढ़ाने के लिए नई पद्धतियों और शिक्षाशास्त्रत्त् को शामिल किया गया है। इसमें गद्य, कविता, नाटक, व्याकरण व भाषा कौशल जैसे अंग्रेजी भाषा शिक्षण के विभिन्न पहलू शामिल हैं। ईएलटीआई के प्राचार्य डॉ. स्कंद शुक्ल ने बताया कि दस मई तक छह चरणों में कुल 285 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
No comments:
Write comments