DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Tuesday, April 18, 2023

क्या है 5+3+3+4 ढांचा, जिसमें ढलेगी स्कूली श‍िक्षा

NCF ड्राफ्ट : 3 से 18 साल तक 4 स्टेज में पढ़ाई, क्लासेज होंगी छोटी, मिलेंगे 2 'ब्रेक'...आसान भाषा में समझें नया स्कूलिंग सिस्टम

क्या है 5+3+3+4 ढांचा, जिसमें ढलेगी स्कूली श‍ििक्षा


राष्ट्रीय श‍िक्षा नीति 2020 की अवधारणा अब जल्द ही जमीनी स्वरूप में नजर आएगी. इसके लिए सरकार की ओर से नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के लिए बनी कस्तूरीरंगन कमेटी ने ड्राफ्ट तैयार किया है. अब इसमें प्राप्त सुझावों के अनुरूप कुछ सुधार के बाद स्कूलों में लागू कर दिया जाएगा. स्कूलों के लिए तैयार इस नई व्यवस्था से बहुत कुछ बदलने वाला है. आइए जानते हैं कि हमारे बच्चे 3 से 18 साल की उम्र तक कैसे पढ़ेंगे.

राष्ट्रीय श‍िक्षा नीति को लागू करते हुए सरकार ने स्कूली श‍िक्षा के पूरे ढांचे को बदलने की बात कही थी. जिसमें कहा गया था कि बच्चों को रटंत विद्या से अलग प्रयोगात्मक ज्ञान के जरिये सिखाया जाएगा. इसमें एक चर्चा हुई थी 5+3+3+4 ढांचे की. दरअसल ये 3 साल से 18 साल की उम्र तक श‍िक्षा का फोर स्टेज (5+3+3+4) स्ट्रक्चर है.


एनसीएफ (National Curriculum Framework) के बीते गुरुवार को जारी प्री-ड्राफ्ट में इन चारों स्टेजों को विस्तार से बताया गया है. आइए सबसे पहले समझते हैं कि आख‍िर 5+3+3+4 क्या है, कैसे पूरा स्कूल‍िंग सिस्टम इस एक फार्मूले पर चलने की तैयारी कर रहा है. 


क्या है 5+3+3+4 ढांचा, जिसमें ढलेगी स्कूली श‍िक्षा 
एनईपी 2020 में सिफारिश की गई है कि स्कूली शिक्षा की कल्पना एकदम नये सिरे से की जानी चाहिए. इसे 5+3+3+4 के चार चरणों के डिजाइन में बांटा. जिसमें 3-18 साल की उम्र को कवर किया जाता है. 

इसमें 5+3+3+4 के फाइव का मतलब फाउंडेशनल इयर शामिल हैं. 5 यानी फाउंडेशन स्टेज दो भागों में बंटती है. पहला आंगनवाड़ी या प्री-स्कूल के 3 साल + प्राथमिक स्कूल में 2 साल. इस तरह 5+3+3+4 के 5 का मतलब आपको समझ आ गया होगा. 


अब बारी है 5+3+3+4  के पहले 3 को समझने की. इस पहले 3 में 1-2 ग्रेड दोनों एक साथ शामिल हैं. जिसमें 3से 8 साल की आयु को कवर करते हैं. फिर इसके  अगले +3 को कक्षा 3 से 5 की तैयारी के चरण में विभाजित किया जाएगा. इसके बाद में 3 साल मध्य चरण (कक्षा 6 से 8) और फिर लास्ट में +4 यानी ये माध्यमिक श‍िक्षा के चार वर्ष (कक्षा 9 से 12) हैं. इस तरह 3 से 18 साल में एक छात्र 12वीं तक पढ़ाई शामिल है.


क्लास टाइम 40 मिनट, शनिवार को नहीं होगी असेंबली
एनसीएफ के मुताबिक प्रीपरेट्री और मिड‍िल स्टेज में हर वीक डेज शुरुआत 25 मिनट की असेंबली के साथ होनी चाहिए. इसके बाद हर पीरियड 40 मिनट तक चलेगा. कुछ विषयों के लिए ब्लॉक पीरियड की जरूरत होती है, ऐसे में क्लास टाइम 80 मिनट होगा. एक विषय से दूसरी क्लास में पढ़ाई की तैयारी के लिए ट्रांज‍िशन टाइम 5 मिनट मिलेगा. इसके अलावा अब 15 मिनट का स्नैक ब्रेक और 45 मिनट का लंच ब्रेक समय सारिणी में बनाया गया है. शनिवार को कोई असेंबली नहीं होगी और लंच ब्रेक 30 मिनट का होगा.


क्लास 9 के बाद कैसी होगी पढ़ाई 
कक्षा 9 के बाद भी वीक डेज 25 मिनट की असेंबली के साथ शुरू होगा. इनकी क्लासेज का टाइम हालांकि 50 मिनट है; इनका ब्लॉक पीरियड मिलाकर 100 मिनट होगा. छात्रों के लिए अगली कक्षा की तैयारी के लिए ट्रांजिशन का समय 5 मिनट है. इनको स्नैक के लिए कोई समय आवंटित नहीं किया गया है, लेकिन लंच ब्रेक का टाइम बढ़ाकर 55 मिनट तक किया गया है. इनकी भी  शनिवार को कोई असेंबली नहीं होगी.इन कक्षाओं में एडशिनल एनरिचमेंट पीरियड भी होगा. इसके लिए इनके स्कूल डेज बढ़ाए गए हैं. यह छात्रों के लिए करिकुलम के किसी भी विषय में एनरिचमेंट के लिए अतिरिक्त समय के रूप में उपयोग करने के लिए है. 


9वीं से 12वीं तक 8 ग्रुप होंगे 
एनसीएफ ड्राफ्ट में आखिरी 4 सालों यानी 9वीं से 12वीं तक स्टूडेंट को अपना मनपसंद सब्जेक्ट चुनने का विकल्प मिलेगा. ये 8 ग्रुप में बांटे जाएंगे- ह्यूमैनिटीज, मैथेमेटिक्स-कंप्यूटिंग, वोकेशनल एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन, आर्ट्स एजुकेशन, सोशल साइंस, साइंस, इंटर डिसिप्लीनरी सब्जेक्ट. एक तरह से ये 4 साल भी दो चरण यानी 9वीं और 10वीं और 11वीं और 12वीं में बांटे जाएंगे. पहले चरण यानी कक्षा 9-10 में साइंस, सोशल साइंस और ह्यूमैनिटीज पढ़ाए जाएंगे, दूसरे चरण (कक्षा 11-12) में हिस्ट्री, फिजिक्स, भाषा पढ़ाई जाएगी. 


11वीं-12वीं में 4 सब्जेक्ट्स पढ़ने होंगे 
11वीं और 12वीं में भी 8 सब्जेक्ट्स ग्रुप्स में से 4 सब्जेक्ट पढ़ने होंगे. इन दोनों वर्षों में सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ाई होगी. इसमें एक सेमेस्टर में चुना हुआ सब्जेक्ट पूरा करना होगा. इस तरह पूरे क्रम‍िक ढंग से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के लिए छात्र को 16 पेपर (कोर्स) में पास होना होगा. इसमें 8 में से तीन सब्जेक्ट समूहों में से अपने चार सब्जेक्ट चुनने होंगे. 

No comments:
Write comments