RTE : दूसरे दूसरे चरण में 45 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा दाखिला
तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू, निजी स्कूलों में मिलेगा दाखिला
लखनऊ। प्रदेश में निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा के लिए दूसरे चरण की लाटरी कर दी गई है। दूसरे चरण में 45092 विद्यार्थियों को स्कूलों में दाखिले का अवसर मिला है। इसी के साथ तीसरे चरण के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं।
आरटीई के तहत दाखिले को लेकर इस बार सत्र की शुरुआत से ही शासन काफी सक्रिय है। इसे लेकर पिछले दिनों बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू की गई और प्राइवेट कॉलेजों से भी संपर्क कर प्रवेश के लिए कहा गया। इसके तहत ऑनलाइन बच्चों के रजिस्ट्रेशन करवाए गए। हाल में दूसरे चरण की लाटरी जारी की गई। इसमें कुल आवेदक 93209 में से 45092 बच्चों को स्कूल का आवंटन किया गया है।
ये विद्यार्थी आवंटित स्कूलों में संपर्क कर दाखिला ले सकते हैं। विभागीय अधिकारियों को भी 28 अप्रैल तक इनका दाखिला सुनिश्चित कराने को कहा गया है। जबकि पहले चरण में 146739 आवेदन में से 64092 बच्चों को स्कूल आवंटित किया गया था। इनकी प्रवेश प्रक्रिया आखिरी चरण में है। इसी के साथ तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। इच्छुक अभ्यर्थी 12 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
इस सत्र में विभाग जुलाई तक तीन चरण में आरटीई में प्रवेश कार्यवाही संचालित कर बच्चों का दाखिला कराएगा। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में बच्चों का दाखिला कराया जाता है। शासन इन स्कूलों को 450 रुपये शुल्क और 5000 रुपये अन्य चीजों के लिए भुगतान करता है। पिछले दिनों शासन ने लगभग पांच साल बाद विद्यालयों के शुल्क के लिए बजट भी जारी कर दिया था ताकि वे बच्चों के दाखिले में आनाकानी न करें।
No comments:
Write comments