राजकीय शिक्षकों ने गर्मी की छुट्टी के स्थान पर 30 दिन का उपार्जित अवकाश देने की रखी मांग
लखनऊ। राजकीय शिक्षक संघ की समन्वय समिति ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की गर्मी की छुट्टी के स्थान पर 30 दिन का उपार्जित अवकाश देने की मांग की है।
समिति की अध्यक्ष छाया शुक्ला ने प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को पत्र भेजकर कहा है कि ग्रीष्मावकाश में भी शिक्षक मुख्यालय नहीं छोड़ पाते हैं। उन्हें विभिन्न योजनाओं व प्रशिक्षण में शिरकत करनी पड़ती है।
ऐसे में गर्मी की छुट्टी उपयोगी नहीं होती है। इसलिए राज्य कर्मचारियों की भांति उन्हें भी 30 दिन का उपार्जित अवकाश दें।
No comments:
Write comments