विजिलेंस टीम ने आगरा के BEO को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, शिक्षक से मांगे थे 50 हजार
जिले के बरौली अहिर खंड शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। अधिकारी ने शिक्षक से एरियर बनाने के बदले में घूस मांगी थी। पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर विजिलेंस ने घूसखोर को पकड़ने के लिए बिछाया था जाल।
आगरा: जिले के बरौली अहिर खंड शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। अधिकारी ने शिक्षक से एरियर बनाने के बदले में घूस मांगी थी। पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर विजिलेंस ने घूसखोर को पकड़ने के लिए बिछाया था जाल।
मांगी थी 50 हजार की रिश्वत
विजिलेंस आगरा की टीम ने गुरुवार को बरौली अहीर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार को 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित लाखों रुपए का एरियर बनाने के बदले शिक्षक से 50 हजार घूस मांग रहा था। जिस पर पीड़ित ने 4 दिन पहले विजिलेंस कार्यालय आकर शिकायत करी थी।
पाउडर लगा दी रकम
विजिलेंस टीम ने घूस की रकम पर साइन करके और पाउडर लगाकर घूस की रकम को शिक्षक को बंद लिफाफे में दी थी। घूस की रकम लेते ही पहले से मौजूद विजिलेंस की टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।
No comments:
Write comments