परीक्षा में टॉपर्स की राय : सोशल मीडिया से दूरी बनाई तब जाकर कामयाबी पाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश, सीबीएसई व सीआईएससीई बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे आ चुके हैं। सीबीएसई को छोड़ सभी शिक्षा बोर्ड ने अपने टॉपर्स की सूची भी जारी की है। मेधावियों में लगभग 90 फीसदी छात्रों का मानना है कि सोशल मीडिया से दूरी बनाकर वह पढाई पर फोकस कर पाए हैं जिससे उन्हें सफलता मिल पाई है।
टॉपर्स में तकरीबन 70 प्रतिशत छात्र आईआईटी से बीटेक करना चाहते हैं। बातचीत में हाईस्कूल के 95 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 90 फीसदी टॉपर्स ने बताया कि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते थे।
पांच प्रतिशत छात्रों के पास फोन नहीं था। तकरीबन 4.5 फीसदी छात्रों ने एक-दो घंटे व्हाट्सएप पर चैट करने की बात कही है। इंटरमीडिएट के भी 90 फीसदी मेधावियों ने माना कि वह सोशल मीडिया व फोन से दूरी बनाकर रखते थे।
No comments:
Write comments