बिना सुविधा शुल्क शिक्षा निदेशालय में नहीं होता काम, राजकीय शिक्षक संघ ने लगाया आरोप
लखनऊ। राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में बिना सुविधा शुल्क लिए शिक्षकों के काम न किए जाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, कर्मचारी- बाबू आवश्यक कार्य का हवाला देते हुए अक्सर कार्यालय में नहीं रहते हैं, इससे प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले शिक्षकों को परेशान होना पड़ता है।
संघ के प्रांतीय महामंत्री रामेश्वर प्रसाद पांडेय ने माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार को पत्र भेजकर कहा है कि शिक्षक चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, पदोन्नति, वरिष्ठता निर्धारण वरिष्ठता सूची आदि को लेकर परेशान भटक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एलटी ग्रेट प्रवक्ता की 14 साल से पदोन्नति नहीं हुई है। इसका मुख्य कारण शिक्षकों की गोपनीय आख्या समय से नहीं भेजी जा रही है। गोपनीय आख्या जिले व मंडल के अधिकारी बिना प्रति हस्ताक्षर किए भेज रहे हैं, जिससे इस पर आपत्तियां लग जा रही हैं।
इसी तरह वरिष्ठता के निर्धारण में भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने इन प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। ब्यूरो
No comments:
Write comments