तीन नए राज्य विवि ने शासन को भेजा पद सृजन का प्रस्ताव, अलीगढ़, आजमगढ़ व सहारनपुर विवि कैंपस में नए सत्र से पढ़ाई शुरू करने की तैयारियां तेज
लखनऊ। प्रदेश में नए सत्र (2023-24 ) से तीन नए राज्य विश्वविद्यालयों के कैंपस में भी पठन-पाठन शुरू हो जाएगा। विश्वविद्यालयों की ओर से शासन को पद सृजन का प्रस्ताव भेजा गया है। सरकार की ओर से अलीगढ़, सहारनपुर व आजमगढ़ में तैयार नए विश्वविद्यालयों में इसकी औपचारिकता पूरी की जा रही हैं। निकाय चुनाव के बाद इससे जुड़ी आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सरकार की ओर से अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय व आजमगढ़ में महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। यहां पर बिल्डिंग निर्माण की प्रक्रिया आखिरी चरण में है। स्थापना के बाद से सहारनपुर विश्वविद्यालय, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली के कॉलेजों को संबद्धता देने व उनकी प्रवेश व परीक्षा संबंधित अन्य प्रक्रिया को पूरा करा रहा है।
नए सत्र में कैंपस में पठन-पाठन शुरू करने के लिए एक दर्जन विभागों के पद सृजन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसी तरह आजमगढ़ विश्वविद्यालय से मऊ व आजमगढ़ के कॉलेजों को संबद्धता दी गई है। कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बिल्डिंग निर्माण का कार्य लगभग 70 फीसदी पूरा हो गया है। प्रशासनिक भवन, दो शैक्षणिक ब्लॉक, कुलपति आवास भी लगभग बनकर तैयार है। शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यूजी पीजी के पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी।
तीन नए राज्य विश्वविद्यालयों में नए सत्र से पढ़ाई शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। किस तरह के कोर्स चलेंगे, इसका प्रस्ताव संबंधित विद्या परिषद की ओर से प्रस्तावित किया जाएगा। पद सृजन संबंधित कार्यवाही जल्द पूरी की जाएगी।
• सुधीर एम बोबडे, अपर - मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा
No comments:
Write comments