नए सत्र का आगाज, माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी बरकरार, शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया नौ माह बाद भी सिर्फ आवेदन तक ही सिमटी
4163 पदों के लिए 13 लाख से अधिक ने किया है आवेदन, शिक्षक भर्ती यहीं तक सिमटी
प्रयागराज । माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने की थी। उम्मीद थी कि पिछले साल शुरू हुई चयन प्रक्रिया 2023 में नए सत्र की शुरूआत के पहले पूरी हो जाएगी। इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी खत्म हो जाएगी और स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था शुरू हो सकेगी, लेकिन ऐसा हो न सका। शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया नौ माह बाद भी सिर्फ आवेदन तक ही सिमटी है।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों के लिए अगस्त 2022 में विज्ञापन जारी किया गया था। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी की गई। इसमें पीजीटी यानी प्रवक्ता के पदों के लिए साढ़े चार लाख और टीजीटी यानी एलटीग्रेड शिक्षक के पदों के लिए 8 लाख 69 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
कुल 13 लाख 19 हजार आवेदन हुए थे। इसके बाद से अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथि जारी होने का इंतजार है। वहीं, चयन बोर्ड की हालत यह है कि वहां पर अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों के पद खाली पड़े हैं। अधिकारी भी इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र विक्की खान के मुताबिक बोर्ड को आवेदन लेने के बाद परीक्षा और साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए। इससे प्रतियोगियों के भविष्य पर संकट खत्म हो जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और प्रतियोगी भी असमंजस की स्थिति में बने हुए हैं।
No comments:
Write comments