एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा चार जून से
लखनऊ । एक जून से एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा प्रारंभ होगी, जो देश के विभिन्न प्रांतों से होकर जाएगी और शिक्षक व कर्मचारियों को जागरूक करेगी। उत्तर प्रदेश में यात्रा चार जून से बलिया से प्रारंभ होगी।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच की रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी, मंडल व जिला संयोजकों की सिंचाई विभाग के सभागार में आयोजित बैठक में अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली प्रमुख मुद्दा होगा।
उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों का संवैधानिक हक है। जब देश के छह राज्य पुरानी पेंशन लागू कर सकते हैं तो उत्तर प्रदेश क्यों नहीं? प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने कहा कि पेंशन यात्रा उत्तर प्रदेश में चार जून से बलिया से प्रारंभ होकर विभिन्न जिलों से होते हुए उत्तराखंड की ओर प्रस्थान करेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय व प्रदेश मंत्री संजय उपाध्याय ने शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों से पेंशन यात्रा को सफल बनाने की अपील की।
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर और NPS/ निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा के प्रदेश में प्रवेश के संबंध में अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने पत्र लिखकर सीएम योगी को कराया अवगत
No comments:
Write comments