UPMSP UP Board Scrutiny : स्क्रूटनी के लिए 31 मई तक कर सकेंगे आवेदन, प्रति विषय 100 रुपये लगेगा शुल्क, माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से निर्देश जारी
UPMSP UP Board Scrutiny : स्क्रूटनी के लिए 31 मई तक कर सकेंगे आवेदन, प्रति विषय 100 रुपये लगेगा शुल्क, माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से निर्देश जारी लखनऊ: पूर्व मध्यमा प्रथम (कक्षा नौ) से उत्तर मध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) तक के वह विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए 31 मई तक आवेदन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से आवेदन फार्म जारी कर दिए गए हैं। परिषद के सचिव राधा कृष्ण तिवारी ने बताया कि प्रति विषय 100 रुपये आवेदन शुल्क देकर विद्यार्थी फार्म जमा कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों सीधे परिषद कार्यालय को डाक के माध्यम से या फिर अपने स्कूल में भी फार्म भरकर जमा कर सकते हैं। प्रधानाचार्य द्वारा उसे सत्यापित कर परिषद कार्यालय भेजा जाएगा।
वेबसाइट www.upmssp.com पर स्क्रूटनी से संबंधित जानकारी व फार्म उपलब्ध है। वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर उसे भरकर डाक के माध्यम से निर्धारित तारीख तक बोर्ड कार्यालय भेजना होगा।
No comments:
Write comments