राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय : बीएड एवं स्पेशल बीएड में विलंब शुल्क के साथ आवेदन तिथि 30 जून तक बढ़ी
🆕
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने सत्र 2023 -24 की बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन तिथि को बढ़ा दिया है। अब अभ्यर्थी 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने कई आवेदकों की मांग के बाद शनिवार को यह निर्णय लिया है। बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा समिति के समन्वयक प्रो. पीके पांडेय ने बताया कि अब विलंब शुल्क सहित ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन एवं शुल्क भुगतान की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी गई है।
इसके साथ ही नई व्यवस्था के अनुसार ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि संशोधन अवधि एक जुलाई से 10 जुलाई तक निर्धारित की गई है। प्रवेश पत्र 22 जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गई है। परीक्षाफल के परिणाम 12 अगस्त को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी होगा।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के बीएड और बीएड (विशिष्ट शिक्षा) में आवेदन 15 जून तक
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के प्रवेश सत्र 2023-24 में बीएड के साथ ही बीएड विशिष्ट शिक्षा में भी प्रवेश लिए जाएंगे।
बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है। विलंब शुल्क सहित 24 जून तक आवेदन होंगे। प्रवेश पत्र आठ जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा 22 जुलाई को संभावित है।
प्रवेश परीक्षा आयोजन एवं संचालन समिति के समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि बीएड विशिष्ट शिक्षा में कुल 550 सीटें हैं।
U.P. Rajarshi Tandon Open University, Prayagraj
• For Entrance form related query Email Id : bedbedse2023@uprtouentrance.co.in
No comments:
Write comments