जून के अंतिम सप्ताह तक जारी होंगे मदरसा बोर्ड के परिणाम
लखनऊ : मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेंडरी (मुंशी-मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल और फाजिल की परीक्षाओं का परिणाम जून के अंतिम सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है। इन परीक्षाओं में कुल 1,25,200 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।
परीक्षा की कॉपियों की जांच के लिए 32 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि मूल्यांकन कार्य 11 जून तक खत्म करने की समयसीमा तय है। यह कार्य लगभग पूरा हो चुका है। परीक्षा परिणाम जून के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को स्कूल व कालेज में प्रवेश लेने में दिक्कत न हो।
No comments:
Write comments