अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया अटकी, सामान्य अन्तर्जनपदीय आवदेन के लिए ओटीपी न मिलने से तमाम शिक्षक हो रहे परेशान
प्रयागराज : परिषदीय शिक्षकों के अंतर जनपदीय स्थानान्तरण के लिए वेबसाइट तो शुक्रवार देर रात चालू हो गई लेकिन अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से दो जून को जारी शासनादेश में अंतर जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानान्तरण की प्रक्रिया समानान्तर रूप से चलाने के आदेश दिए थे। साथ ही यह भी साफ किया था कि पारस्परिक एवं अंतर जनपदीय स्थानान्तरण दोनों का लाभ प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षिका को पारस्परिक स्थानान्तरण का लाभ ही अनुमन्य किया जाएगा।
शिक्षकों के तबादले का पोर्टल शुरू, रिक्तियां भी जारी, ओटीपी नहीं आने से परेशान रहे शिक्षक
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के तबादले का पोर्टल शनिवार को शुरू हो गया। विभाग ने विभिन्न पदों की ग्रामीण व शहरी स्कूलों के सापेक्ष रिक्तियां भी जारी कर दी हैं। हालांकि दोपहर तक आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी भरने के बाद ओटीपी न आने की समस्या बनी रही, जिसे विभाग ने ठीक करा दिया है।
विभाग ने छह जून से जिले के अंदर परस्पर तबादले व नौ जून से दूसरे जिले में तबादला प्रक्रिया के लिए आवेदन शुरू करने की घोषणा की थी। लेकिन एनआईसी और मानव संपदा पोर्टल के डाटा आपस में न मिलने से पोर्टल नहीं शुरू हो पाया था। यह समस्या दूर होने के बाद पोर्टल शुरू कर दिया गया। शिक्षकों ने बताया कि सुबह से उन्होंने काफी प्रयास किया लेकिन ओटीपी नहीं आया। शाम को इस समस्या का समाधान हुआ।
शिक्षकों के मुताबिक एक जिले से दूसरे जिले के लिए आवेदन तो रहे थे, लेकिन जिले के अंदर परस्पर तबादले के आवेदन में दिक्कत आ रही है। कोई हेल्पलाइन नंबर भी नहीं दिया गया है। हालांकि एक जिले से दूसरे जिले के परस्पर तबादले का विस्तृत कार्यक्रम अभी नहीं जारी हुआ। शिक्षकों को इसका इंतजार है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने आठ जून को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में 24 नंबर बिन्दु पर अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले का पोर्टल खोलने के संबंध में अलग से आदेश जारी करने की बात लिखी थी। लिहाजा अंतर जनपदीय तबादले के आवेदन तो शुरू हो गए लेकिन एक से दूसरे जिले में पारस्परिक तबादले का पोर्टल चालू नहीं हो सका है। वहीं दूसरी ओर तमाम शिक्षक पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी न मिलने के कारण शनिवार को पूरे दिन परेशान रहे।
No comments:
Write comments