एनिमेटेड वीडियो से प्राइमरी के बच्चे सीखेंगे संस्कृत, संस्कृत भाषा के प्रति रुचि बढ़ाने की तैयारी
बच्चों में संस्कृत भाषा के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से यूपी राज्य शिक्षा संस्थान की तरफ से प्राथमिक स्तर पर 12 एनिमेटेड राइम्स संस्कृत वीडियो का निर्माण पांच दिनों में 10 फेरों में पूरा किया जाना है। पहले फेरे में कविता लेखन का कार्य विशेषज्ञों की ओर से कराया जाएगा।
संस्कृत के एनिमेटेड वीडियो से अब प्राइमरी के बच्चे आसानी से संस्कृत भाषा सीख सकेंगे। बच्चों में संस्कृत भाषा के प्रति रुचि बढ़ाने और इसके उच्चारण की क्षमता विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षा संस्थान एनिमेटेड संस्कृत वीडियो बनवाने की तैयारी में जुट गया है। ऐसे में अगर आने वाले दिनों में प्राथमिक स्तर पर बच्चों को संस्कृत का उच्चारण करते देखें तो हैरान नहीं हों।
बच्चों में संस्कृत भाषा के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से यूपी राज्य शिक्षा संस्थान की तरफ से प्राथमिक स्तर पर 12 एनिमेटेड राइम्स संस्कृत वीडियो का निर्माण पांच दिनों में 10 फेरों में पूरा किया जाना है। पहले फेरे में कविता लेखन का कार्य विशेषज्ञों की ओर से कराया जाएगा। इसके बाद दो फेरों में कविताओं की ऑडियो रिकॉर्डिंग होगी। रिकॉर्डिंग के दौरान ही एनीमेटेर विशेषज्ञों की तरफ से एनिमेशन का निर्माण, स्पेशल इफेक्ट, कंपाइलेशन आदि का कार्य कराया जाएगा।
यह वीडियो प्रत्येक शनिवार को प्राथमिक विद्यालयों में बैगलेस डे के अवसर पर बच्चों को सुनाया और दिखाया जाएगा। राज्य शिक्षा संस्थान के विशेषज्ञों का कहना है कि इससे बच्चों में धारा प्रवाह तरीके से उच्चारण और पठन की आदत विकसित होगी। बच्चे संस्कृत भाषा से जुड़ाव महसूस कर सकेेंगे। उनमें विषय, भाषा के संबद्ध ज्ञान, आदत, प्रतिभा, रचनात्मकता, तार्किकता, स्वतंत्र चिंतन की प्रवृति और नवाचारों की समझ भी विकसित होगी।
शैक्षिक सत्र 2023-24 की कार्ययोजना में इसको शामिल किया गया है। अगले सत्र 2024-25 से इसे स्कूलों में लागू करने की तैयारी है। - नवल किशोर, प्राचार्य, उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षा संस्थान
No comments:
Write comments