अंतर्जनपदीय म्यूचुअल ट्रांसफर को सोशल मीडिया पर खोज शुरू, व्हाट्सएप बना सबसे बड़ा हथियार
जिले में काम कर रहे बाहरी शिक्षकों को घर जाने का मिलेगा मौका
पांच साल तक अपना ठिकाना छोड़कर जिले में नौकरी कर रहे शिक्षकों को घर वापस जाने का मौका मिला है। इस मौके पर पुख्ता करने के लिए शिक्षकों ने सोशल मीडिया को हथियार बनाया है। वह एक जनपद से दूसरे जनपद के लिए म्यूचुअल साथी खोज रहे हैं। इसके लिए शिक्षकों की तरफ से कई ग्रुप चलाए जा रहे है। आठ जून से तबादले के आवेदन प्रारंभ होंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग में शासन ने ग्रीष्मावकाश में ट्रांसफर करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए कवायद शुरु हो गई है। इस बार जनपद के अंदर व बाहर एक साथ ट्रांसफर होंगे। इसी तरह पारस्परिक ट्रांसफर भी अंदर व बाहर होंगे। पारस्पारिक ट्रांसफर में अगर साथी मिल जाता है ट्रांसफर होने की सौ फीसदी गारंटी रहती है। इसको लेकर आठ जून से आवेदन शुरू होंगे। लेकिन शिक्षक अपना ट्रांसफर पक्का करने के लिए अपने साथी की तलाश शुरु कर दी है।
महिलाएं जहां दो साल व पुरूष शिक्षक पांच साल की सेवा पूर्ण करने के बाद ट्रांसफर के हकदार होंगे। अब वह सोशल मीडिया के जरिए यह जानने की कोशिश कर रहे है जनपद में कौन शिक्षक आना चाहता है। ऐसे में शिक्षक इन जनपदों के संपर्क बनाने का प्रयास कर रहे है। इसके लिए कई शिक्षकों के ग्रुप संचालित हो रहे हैं। वे वाट्सएप व अन्य माध्यम से साथी खोज रहे हैं।
तबादला आदेश जारी होते ही खोजने लगे ‘साथी’, व्हाट्सग्रुप ग्रुपों पर मैसेज करके शिक्षक खोज रहे तबादले के लिए पार्टनर
प्रयागराज । परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के अंतर जनपदीय और पारस्परिक तबादले का आदेश जारी होते ही शिक्षक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पारस्परिक तबादले के लिए साथी खोजने लगे हैं। व्हाट्सग्रुप ग्रुपों पर मैसेज करके एक से दूसरे जिले में पारस्परिक तबादले के लिए खोज जारी है।
प्रतापगढ़ से बदायूं, प्रयागराज से सोनभद्र, सिद्धार्थनगर से प्रयागराज जाने के इच्छुक शिक्षकों के लिए एक व्हाट्सअप ग्रुप पर अनुरोध आ चुका है। इसी प्रकार अन्य व्हाट्सग्रुपों, फेसबुक आदि पर भी शिक्षक पोस्ट कर रहे हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से शनिवार को जारी आदेश के अनुसार परिषदीय शिक्षकों के अंतरजनपदीय और पारस्परिक तबादलों की प्रक्रिया आठ जून से शुरू होगी। जिले में नियमित शिक्षिका के लिए दो साल व शिक्षक के लिए पांच साल की सेवा अवधि अनिवार्य की गई है। इससे पहले 2019-20 में अंतरजनपदीय तबादले हुए थे।
No comments:
Write comments