छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाने पर केंद्र सरकार कर रहा विचार और यूपी में छात्रवृत्ति पोर्टल अब वर्ष भर खुला रहेगा
लखनऊ : केंद्र सरकार कक्षा 10 से नीचे की कक्षाओं (प्री मैट्रिक) के अनुसूचित जाति, जनजाति व सामान्य वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं को मिल रही छात्रवृत्ति की राशि में इजाफा कर सकती है।
अभी इन बच्चों को तीन हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति दी जा रही है। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि मंत्रालय छात्रवृत्ति बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
छात्रवृत्ति पोर्टल अब वर्ष भर खुला रहेगा
लखनऊ : अनुसूचित जाति, जनजाति व सामान्य वर्ग के गरीब व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित छात्रवृत्ति योजना में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। योजना की नियमावली संशोधित की गयी है।
समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि विभाग का छात्रवृत्ति योजना का पोर्टल अब साल भर खुला रहेगा। अभी तक यह शैक्षिक सत्र शुरू होने पर एक सीमित अवधि के लिए खोला जाता रहा है।
No comments:
Write comments