घंटों परेशान होने के बाद आने लगा ओटीपी, जिले के अंदर पारस्परिक स्थानान्तरण आवेदन का हाल
🆕 Update
जिले के अंदर पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे परिषदीय शिक्षकों को घंटों परेशान होने के बाद अब ओटीपी मिलने लगा है। वेबसाइट http://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ पर लॉगिन करने के बाद मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी नंबर को डालने पर ही पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होनी है। वैसे तो पंजीकरण छह जून से ही होना था लेकिन पांच दिन बाद शनिवार को वेबसाइट चालू हो सकी। उसके बाद से शिक्षक घंटों ओटीपी के लिए परेशान रहे।
पांचवें दिन चालू हुई जिले के अंदर पारस्परिक तबादले की वेबसाइट, ओटीपी की समस्या बरकरार
परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट शनिवार को पांचवें दिन चालू हो गई। हालांकि ओटीपी न आने से शिक्षक परेशान रहें।
सचिव प्रताप सिंह बघेल ने वेबसाइट http://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ के माध्यम से छह जून को दोपहर बाद से ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए थे।
प्रदेशभर के शिक्षक आवेदन के लिए तभी से परेशान हैं। लेकिन पांच दिन बाद शानिवार को वेबसाइट चालू हो सकी।
No comments:
Write comments