यूपी बोर्ड की तर्ज पर अब सूबे के महाविद्यालयों की मान्यता भी ऑनलाइन
प्रयागराज : यूपी बोर्ड की तर्ज पर अब सूबे के महाविद्यालयों की मान्यता भी ऑनलाइन मिलेगी। शासन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में डिजिटलाइजेशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग को 50 लाख का बजट प्रदान किया है। अब आवेदन से लेकर आपत्ति निस्ताण तक की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र ने निदेशक उच्च शिक्षा विभाग को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि उच्च शिक्षा विभाग के आधीन नए महाविद्यालयों की स्थापना के लिए ऑनलाइन मान्यता की प्रक्रिया पारदर्शी हो। इसलिए डिजिटलाइजेशन की व्यवस्था के लिए बजट स्वीकृत किया गया है। नियम है कि उक्त धनराशि का उपयोग उसी मद में किया जाए, जिसके लिए स्वीकृत है।
No comments:
Write comments