अगर आप कॉलेज के छात्र हैं तो आपने इंटर्नशिप के बारे में जरूर सुना होगा। कॉलेज में प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों को कोर्स के प्रैक्टिकल ज्ञान के लिए इंटर्नशिप पर भेजा जाता है। विभिन्न कंपनियां अलग-अलग अवधि के लिए इंटर्नशिप का मौका देती हैं, लेकिन कई बार छात्रों को सही इंटर्नशिप ढूंढने में परेशानी होती है। इसी परेशानी को देखते हुए राष्ट्रीय इंटर्नशिप पोर्टल लॉन्च किया गया था, जो युवाओं के लिए काफी मददगार साबित हुआ है।
क्या है राष्ट्रीय इंटर्नशिप पोर्टल?
राष्ट्रीय इंटर्नशिप पोर्टल को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने लॉन्च किया था। यह केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाली संस्था हैं। राष्ट्रीय इंटर्नशिप पोर्टल के जरिए युवाओं को अलग-अलग संस्थानों में इंटर्नशिप के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाती है। किसी भी नौकरी पोर्टल की तरह इस पोर्टल में इंटर्नशिप की अवधि, इंटर्नशिप में मिलने वाले स्टाइपेंड, आवेदन तारीख, योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी दी जाती है।
इस पोर्टल पर केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI), अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मशीनें (IBM) के साथ गूगल, सिस्को जैसी बड़ी कंपनियां इंटर्नशिप के लिए आवेदन मंगाती हैं। पोर्टल पर केवल प्रमाणित और सत्यापित कंपनियों में इंटर्नशिप की जानकारी दी जाती है। इस पोर्टल में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय समेत अलग-अलग राज्यों के शहरों में इंटर्नशिप के अवसरों की जानकारी मिलती है। इस पोर्टल से कंपनियों और छात्रों दोनों को मदद मिलती है।
ये इंटर्नशिप पोर्टल लिंक्डइन, ग्लासडोर के जैसे ही काम करता है। इसमें छात्रों को पोर्टल पर पंजीकरण कर अपनी प्रोफाइल बनानी होती है। छात्रों की प्रोफाइल को कॉलेज द्वारा मान्यता मिलना जरूरी है। इस प्रोफाइल में छात्र अपने कौशल, अनुभव और स्थान के संंबंध में जानकारी भरते हैं। इसके बाद छात्र अपनी पसंदीदा कंपनी में इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह अलग-अलग कंपनियों को भी अपनी प्रोफाइल बनाकर इंटर्नशिप से संबंधित जानकारी अपलोड करना होती है।
इस पोर्टल के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस पोर्टल पर लगभग 75,000 कार्यदाता हैं। अब तक लाखों इंटर्नशिप की आवश्यकतों को पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (NITI) आयोग भी युवाओं को इंटर्नशिप का मौका देता है। इसके लिए उम्मीदवार नीति आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से हर महीने की पहली तारीख से 10वीं तारीख तक आवेदन कर सकते हैं।
No comments:
Write comments