NIOS ने माध्यमिक (10 वीं) और उच्चतर माध्यमिक (12 वीं) स्तर के असफल शिक्षार्थियों के लिए खोले दरवाजे, देखें विज्ञप्ति और जानकारी
एक बहुमूल्य साल बचाएं!
एनआईओएस भारत सरकार के राष्ट्रीय बोर्डों में से एक है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है एनआईओएस मान्यता प्राप्त बोर्डों के असफल शिक्षार्थियों के लिए स्ट्रीम 2 के अंतर्गत माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक पाठ्यक्रमों में अपने वेब पोर्टल www.nios.ac.in | शिक्षार्थी पोर्टल sdmis.ac.in द्वारा ऑनलाइन प्रवेश प्रदान कर रहा है।
स्ट्रीम - 2 प्रवेश आरंभ 01.05.2023 से 30.06.2023 तक
सार्वजनिक परीक्षा अक्तूबर 2023
पात्रता मानदंड: ऑनलाइन प्रवेश उन सभी शिक्षार्थियों के लिए खुला है जो किसी भी मान्यता प्राप्त परीक्षा बोर्ड से माध्यमिक (10 वीं) और उच्चतर माध्यमिक (12 वीं) स्तरों की सार्वजनिक परीक्षा में बैठे परंतु उत्तीर्ण नहीं कर पाए अथवा जो परीक्षा देने के पात्र थे पर परीक्षा में बैठ नहीं पाए। इस स्ट्रीम के शिक्षार्थी संबंधित बोर्ड की मूल अनुत्तीर्ण अंक सूची / प्रवेश पत्र (हॉल टिकट) के आधार पर एनआईओएस की अक्तूबर-नवंबर, 2023 की माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक सार्वजनिक परीक्षाओं में उपस्थित होने के पात्र होंगे।
सुविधाएँ: क्रेडिट स्थानांतरण (टीओसी): शिक्षार्थी मान्यताप्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण किए गए अधिकतम 2 विषयों के टीओसी की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
अनधिकृत एजेंसियों/एजेंटों से नामांकन न कराएं
स्ट्रीम 3 और 4 के अंतर्गत ऑनलाइन प्रवेशः उन असफल शिक्षार्थियों के लिए प्रवेश वर्षभर खुला है जो माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक पाठ्यक्रमों में ऑन डिमांड परीक्षा प्रणाली के माध्यम से उपस्थित होना चाहते हैं।
विषयों, शुल्क, पात्रता मानदंड, एनआईओएस अध्ययन केंद्रों (एआई) की राज्यवार सूची, एनआईओएस क्षेत्रीय / उप केंद्रों आदि के पते के संबंध में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट : www.nios.ac.in | शिक्षार्थी पोर्टल sdmis.ac.in पर जाएं या शिक्षार्थी सहायता केंद्र (एलएससी) टोल फ्री नंबर 1800-180-9393 से संपर्क करें।
NIOS : विश्व की सबसे बड़ी मुक्त शिक्षा प्रणाली
No comments:
Write comments