UGC ABC Registration: एबीसी पोर्टल पर 1 करोड़ से अधिक स्टूडेंट्स हुए रजिस्टर्ड, जानें क्या होगा फायदा
UGC ABC Registration 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, यूजीसी ने साझा किया कि 1 करोड़ से अधिक स्टूडेंट्स ने एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ABC) के साथ पंजीकरण कराया है. यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा है कि एबीसी में छात्र पंजीकरण भारत में एक अनुकूल और लचीली क्रेडिट प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
उन्होंने कहा कि हमने 1 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन के साथ एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) को यूजीसी की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के साथ लॉन्च किया गया था. एबीसी छात्रों के लिए एक वर्चुअल/डिजिटल स्टोरहाउस के रूप में कार्य करेगा, जहां उनकी उच्च शिक्षा के दौरान उनके सभी क्रेडिट संग्रहीत किए जाएंगे.
दिसंबर 2022 से यूजीसी ने सभी संबद्ध विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से संपर्क किया है और उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि छात्र अपने यूजी पाठ्यक्रम शुरू करने से पहले एबीसी के साथ ऑनलाइन पंजीकृत हो. अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट छात्रों को क्रेडिट सत्यापन, क्रेडिट संचय, क्रेडिट रिडेम्पशन और अकादमिक पुरस्कारों के प्रमाणीकरण प्रदान करेगा.
एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) एक वर्चुअल/डिजिटल स्टोरहाउस है, जिसमें प्रत्येक स्टूडेंट्स द्वारा उसकी सीखने की यात्रा के दौरान अर्जित किए गए क्रेडिट की जानकारी होती है. एबीसी पोर्टल एक राष्ट्रीय स्तर की सुविधा है, जिसका उपयोग उचित “क्रेडिट ट्रांसफर” के साथ भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों (एचईएलएस) में छात्रों के पाठ्यक्रम ढांचे के लचीलेपन और शैक्षणिक गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है.
- एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) पोर्टल abc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए my account विकल्प के लिंक पर क्लिक करें और स्टूडेंट्स विकल्प चुनें.
- अब विवरण दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- आवश्यकतानुसार डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
No comments:
Write comments