UGC : सब कुछ ठीक रहा तो अब किसी भी स्ट्रीम से B.SC. डिग्री हासिल की जा सकेगी
UGC: नई शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा व्यवस्था में बड़े-बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. इसी के तहत अब यूजीसी की ओर से नए कोर्स शुरू किए जाएंगे.
अब आप आर्ट्स, ह्यूमेनिटीज, मैनेजमेंट और कॉमर्स जैसे स्ट्रीम से भी बैचलर्स ऑफ साइंस की डिग्री हासिल कर पाएंगे. गौरतलब है कि अब तक आर्ट्स, ह्यूमेनिटीज जैसे विषयों से पढ़ाई करने पर बैचलर्स ऑफ आर्ट्स की डिग्री दी जाती थी. वहीं साइंस के विषयों की पढ़ाई करने पर बैचलर ऑफ़ साइंस की डिग्री मिलती थी. लेकिन अब चार वर्षीय ऑनर्स कोर्स को बैचलर्स ऑफ साइंस की डिग्री माना जाएगा. जिसमें किसी भी स्ट्रीम से यह डिग्री हासिल की जा सकेगी.
एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार UGC की ओर से गठित कमेटी ने इसे लेकर सिफ़ारिश की है और नई योजना पर मुहर भी जल्द लग सकती है. इसी तरह आर्ट्स, ह्यूमेनिटीज, मैनेजमेंट और कॉमर्स के एक या दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने पर मास्टर ऑफ़ साइंस डिग्री का दर्जा दिया जा सकता है.
यह भी हो सकते हैं बदलाव
इसके अलावा रिपोर्ट के अनुसार समिति ने कुछ अन्य सिफ़ारिशें भी की हैं. जिसमें चार वर्षीय अंडर ग्रेजुएशन कोर्स करने पर डिग्री के अन्त में ऑनर्स जुड़ा होना, वहीं रिसर्च की पढ़ाई करने पर ऑनर्स विद रिसर्च का नाम डिग्री के साथ जुड़ा होना शामिल है. इसके अलावा नई शिक्षा नीति के प्रावधानों के तहत एमफिल डिग्री को भी ख़त्म करने की सिफ़ारिश की गई है.
No comments:
Write comments