मदरसा बोर्ड परीक्षाओं में 84.48% परीक्षार्थी सफल
मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार भी बालिकाओं ने मारी बाजी
87.22 फीसदी बालिका और 81.87 फीसदी बालक हुए उत्तीर्ण, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने घोषित किया परिणाम
लखनऊ। मदरसा बोर्ड की सेकेंडरी (मुंशी- मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल और फाजिल की परीक्षाओं में इस बार भी बालिकाओं ने बाजी मार ली है। इन परीक्षाओं में 87.22 फीसदी बालिका और 81.87 फीसदी बालक उत्तीर्ण हुए हैं।
बृहस्पतिवार को इंदिरा भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण सभागार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह और मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की। इन परीक्षाओं में शामिल कुल 1,69,796 में से 1,09,527 विद्यार्थी पास हुए। इनमें 55,046 बालिका और 54,481 बालक हैं।
मुंशी मौलवी की परीक्षा में भदोही के मोहम्मद नाजिल ने 92.33 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर 91.50 फीसदी अंकों के साथ सीतापुर के मोहम्मद मोईन रहे। वहीं, 91.17 प्रतिशत अंक हासिल कर सीतापुर के ही मोहम्मद तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं कामिल की परीक्षा में वाराणसी रूकैय्या बीबी ने प्रदेश में पहले स्थान प्राप्त किया। उन्हें 83 फीसदी अंक मिले। 82.50 फीसदी अंक हासिल करने वाली सीतापुर की हादिया खातून ने दूसरा स्थान हासिल किया। मुरादाबाद के मोहम्मद सुहैल 82.25 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।
फाजिल की परीक्षा में कानपुर की फरहा नाज ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। कानपुर की ही वरीशा नाज 91 फीसदी अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं। सिद्धार्थनगर के वसीम अहमद ने 90.25 प्रतिशत हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
UP Madarsa Board Result 2023: यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट जारी, यह रहा Direct Link
UP Madarsa Board Result 2023: यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट जारी, यह रहा Direct LinkUP Madarsa Board : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी (सेकेण्डरी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 का परिणाम जारी हो गया है।
UP Madarsa Board munshi molvi Result 2023 : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी (सेकेण्डरी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 का परिणाम जारी कर दिए गए हैं आज गुरुवार को दोपहर 12 बजे के समय अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय इंदिरा भवन के सभाकक्ष संख्या-511 में प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह कम्प्यूटर का बटन दबाकर परीक्षाफल जारी किए।
169796 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी हुआ है जिसमें 109527 पास हुए हैं। पास में 54481 छात्र (98.54 फीसदी) और 55046 (82.22 फीसदी) छात्राएं हैं। कुल पास प्रतिशत 84.48 रहा।
मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा में सवा लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुईं हैं।
ये हैं टॉपर
- मुंशी, मौलवी (सैकेंडरी अरबी/फारसी) परीक्षा में भदोही के मदरसा तालीमुल जदीद नूरखानपुर के मोहम्मद नाजिल ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- सीतापुर के मदरसा जामिया जिकरा के मोहम्मद मुईन द्वितीय, सीतापुर के ही खैराबाद के मदरसा अल्लामा फजले हक खैराबादी के मोहम्मद इरफान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मदरसा बोर्ड परिक्षाओं का परिणाम जारी, देखें एक क्लिक में अपना रिजल्ट
जारी करने से पहले लीक हुआ परीक्षा परिणाम
21 हजार 184 छात्र और 18 हजार 964 छात्राएं परीक्षा में शामिल
लखनऊ । यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की परीक्षा का परिणाम अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा गुरुवार को जारी किया गया। मगर इससे पहले बुधवार को ही यह परिणाम सोशल मीडिया पर लीक हो गया। इस बारे में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री से पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा जानबूझ कर नहीं किया गया बल्कि असावधानीवश परीक्षा परिणाम को कम्प्यूटर पर लोड करने के बाद उसकी जांच करने के दौरान हो गया। फिलहाल इस मामले में दो कार्मिकों अफजल फरीद और अमरेन्द्र का पटल परिवर्तन कर दिया गया है।
40 हजार ने छोड़ी मदरसा परीक्षा
लखनऊ । उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में पंजीकरण करवाने के बावजूद 40 हजार 148 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में गैरहाजिर रहने वालों में 21 हजार 184 छात्र और 18 हजार 964 छात्राएं शामिल हैं।
बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार मुशी मौलवी सेकेण्डी पाठ्यक्रम की परीक्षा में सबसे अधिक 30 हजार 495 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। इनमें 15 हजार 895 छात्र और 14 हजार 600 छात्राएं शामिल हैं। सीनियर सकेण्डरी में 5 हजार 608 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। इनमें 3076 छात्र और 2532 छात्राएं शामिल हैं। कामिल पाठ्यक्रम की परीक्षा में 3192 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए।
यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड का परीक्षाफल आज
लखनऊ। मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी,आलिम, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षाफल गुरुवारको जारी किया जाएगा।
अल्पसंख्यक कल्याणमंत्री धर्मपाल सिंह परीक्षाफल जारी करेंगे। मदरसा शिक्षा परिषद की रजिस्ट्रार डॉ. प्रियंका अवस्थी ने बताया नतीजे पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा।