संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में होगा 20 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण
शास्त्री और आचार्य में दाखिले के लिए महाविद्यालयों में शुरू हुई प्रक्रिया
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध देशभर के महाविद्यालयों में शास्त्री और आचार्य में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शास्त्री प्रथम सेमेस्टर, शास्त्री तृतीय खंड और आचार्य प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। अभ्यर्थी 20 अगस्त तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि प्रवेश समिति की बैठक में महाविद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है। महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 20 अगस्त तक कराया जा सकता है। शास्त्री प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-26, शास्त्री तृतीय खंड कर दें। 2023-24, आचार्य प्रथम सेमेस्टर 2023-25 सत्र की कक्षाओं में प्रवेश के लिए कॉलेज लॉग-इन के माध्यम से आवेदनपत्र भर सकते हैं।
अभ्यर्थियों के लिए सभी आवश्यक निर्देश, आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssvvonline.in के प्रवेश सत्र 2023-24 विकल्प पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदनपत्र भरने से पूर्व दिशा-निर्देशों को भलीभांति पढ़ लें तथा प्रवेश निदेर्शिका में वर्णित नियमों के अनुसार विषय की प्रविष्टियों का चयन करें। सभी संबद्ध महाविद्यालय अपनी प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 20 अगस्त तक पूर्ण करते हुए प्रवेशित छात्रों के आंकड़ों को 20 अगस्त तक कर लें और प्रवेश सूची को महाविद्यालय 30 अगस्त तक जमा करें।
विदेशी भाषा, स्नातकोत्तर भाषा विज्ञान एवं संगीत में भी प्रवेश शुरू
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विदेशी भाषा डिप्लोमा, स्नातकोत्तर भाषा विज्ञान प्रमाणपत्रीय एवं संगीत प्रमाणपत्र में प्रवेश आरंभ हो गए हैं। ऑनलाइन पद्धति से पेमेंट गेटवे के द्वारा शुल्क जमा कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण शुल्क दो सौ रुपये है।
No comments:
Write comments