बच्चे ज्वार, बाजरा पर लिखेंगे निबंध, हर जिले के 200 अध्यापकों को मोटे अनाज के पोषक तत्वों की जानकारी के लिए किया जायेगा ट्रेंड
कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जिलों में कमेटी बनाने के दिए निर्देश
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के स्कूली बच्चे अब ज्वार, बाजरा, मक्का, कोदों आदि के महत्व पर निबंध लिखेंगे। साथ ही मोटे अनाज की पौष्टिकता के बारे में क्विज, प्रोजेक्ट वर्क आदि की गतिविधियां भी स्कूलों में संचालित की जाएगी। यही नहीं हर जिले सरकारी, मान्यता प्राप्त, निजी जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट विद्यालयों के कम से कम 200 अध्यापकों को चयनित कर उन्हें मोटे अनाज के पोषक तत्वों, मोटे अनाज के विभिन्न प्रकारों, उसके उपभोग व उपयोगिता का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. देवेश चतुर्वेदी ने शासनादेश जारी कर हर जिले में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। इस कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे। उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी, सचिव उप कृषि निदेशक तथा सदस्य बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, तथा कृषक उत्पादक संगठन के नामित सदस्य होंगे। साथ ही पर्यटन विभाग, होटल एण्ड रेस्टोरेण्ट एसोसिएशन के जरिये मोटे अनाजों के व्यंजन लोकप्रिय करने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन व्यंजनों को तैयार करने वाले शेफ और मोटे अनाज और उनसे तैयार किए गए व्यंजनों की पौष्टिकता के बारे में जानकारी रखने वालों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।
No comments:
Write comments