अटेवा दिल्ली में एक अक्तूबर को करेगा पेंशन शंखनाद रैली, 30 जुलाई को लखनऊ में होगा महिला पेंशन अधिकार सम्मेलन
लखनऊ। अटेवा पेंशन बचाओ मंच 30 जुलाई को लखनऊ में महिला पेंशन अधिकार सम्मेलन आयोजित करेगा। इसके बाद एक से नौ अगस्त के बीच सांसदों के आवास पर घंटी बजाकर पेंशन बहाली की मांग और एक अक्तबूर को दिल्ली में पेंशन शंखनाद रैली होगी।
मंच से जुड़े पदाधिकारियों की बृहस्पतिवार को हुई ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता करते हुए अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा से देश के शिक्षकों व कर्मचारियों में पेंशन बहाली के लिए नया जोश पैदा हुआ है। इसी क्रम में 30 जुलाई को महिला पेंशन अधिकार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश भर की महिला शिक्षक व कर्मचारी शामिल होंगी।
प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरज पति त्रिपाठी ने एक से नौ अगस्त तक पेंशन बहाली की मांग के लिए ज्ञापन के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि नई दिल्ली में एक अक्टूबर को होने वाली रैली पेंशन बहाली में मील का पत्थर साबित होगी। बैठक में डॉ. आशाराम, चंद्रहास, संदीप वर्मा, डॉ नीलम तिवारी, रंजना सिंह, कुलदीप सैनी, डा. निर्भय गुर्जर, वीरेंद्र पटेल, रजत प्रकाश, संजय उपाध्याय, सुमन कुरील, जनार्दन शुक्ला उपस्थित थे।
No comments:
Write comments