इसी माह होगी संस्कृत विद्यालयों में 700 शिक्षकों की भर्ती
प्रयागराज । हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्तर के संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए जिलावार विज्ञापन जारी करके 31 जुलाई तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश डीआईओएस को दिए गए हैं।
ज्यादातर संस्कृत विद्यालय लंबे समय से शिक्षकों की कमी जूझ रहे हैं। सूबे में 570 संस्कृत विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शासन ने पिछले दिनों निर्देश जारी किया था। इसमें प्रत्येक जिले में विज्ञापन निकालकर संविदा पर संस्कृत शिक्षकों की भर्ती की जानी है।
No comments:
Write comments