अटेवा का दावा : लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली बनेगी बड़ा मुद्दा, एक अक्तूबर को नई दिल्ली में होने वाली रैली में पुरानी पेंशन बहाली का होगा निर्णय
लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली के लिए निकाली गई एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा देश भर के भ्रमण के बाद लखनऊ लौट आई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने बताया कि इसने 18 हजार किमी की यात्रा कर कर्मचारी-शिक्षकों में पुरानी पेंशन बहाली के लिए भरोसा पैदा किया है।
अब पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर हैं। एक अक्तूबर को नई दिल्ली में होने वाली रैली में पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय होगा। इससे पहले एक से नौ अगस्त तक पूरे देश में सांसदों के आवास पर घंटी बजाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली प्रमुख मुद्दा बनेगा। कार्यक्रम को अशोक कुमार, रामेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. नीरजपति त्रिपाठी, डॉ. राजेश कुमार, सुनील वर्मा, विक्रमादित्य मौर्य आदि ने संबोधित किया।
No comments:
Write comments