कक्षा नौ के यूपी बोर्ड पंजीकरण में छात्र की बेसिक शिक्षा द्वारा जारी यूनीक आईडी दर्ज होगी
बेसिक शिक्षा विभाग कक्षा आठ पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को जारी करेगा यूनीक आईडी कोड
बेसिक शिक्षा विभाग कक्षा आठ पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को यूनीक आईडी कोड जारी करेगा। इस कोड को कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अग्रिम पंजीकरण करते समय दर्ज करना होगा। यूपी बोर्ड ने अपने ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण फार्म में यूनीक आईडी कोड का कालम इस सत्र में पहली बार शामिल किया है।
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की तरफ से 15 जुलाई 2023 को जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सभी मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों से कक्षा आठ उत्तीर्ण बालक व बालिकाओं को बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से यूनीक आईडी दी जाएगी । इस यूनीक आईडी नंबर का डेटा बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ साझा किया जाएगा।
No comments:
Write comments