डीएलएड की खाली रह गईं सीटें — बढ़ेगी दाखिले की अंतिम तिथि, अब तक आधे से भी कम सीटों पर हुए हैं दाखिले
प्रयागराज । डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन यानी डीएलएड में दाखिले की तिथि बढ़ाने की घोषणा जल्द हो सकती है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ से इस बाबत प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
सूबे में जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट और सीटी में भी डीएलएड की पढ़ाई होती है। प्रदेश में 67 डायट और सीटी संस्थान हैं। जहां पर 10600 सीटें हैं। इसके अलावा प्रदेश में कुल 2974 निजी डीएलएड कॉलेज हैं, जहां दो लाख 22 हजार 750 सीटें हैं।
अब तक आधे से भी कम सीटों पर हुए हैं दाखिले
पिछले कुछ सालों में डीएलएड करने को लेकर छात्रों की रुचि में कमी आई है। इसके कारण हर साल हजारों सीटें खाली रह जाती हैं। यही कारण है कि प्रदेश में 28 निजी कॉलेजों ने मान्यता वापस करने के लिए आवेदन कर रखा है। इस बार भी अंतिम तिथि तक सिर्फ 60 हजार सीटों पर ही दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो पाई है।
No comments:
Write comments