फ्रांस के बाद अब नीदरलैंड के स्कूलों में भी मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी, ब्रिटेन भी कर रहा विचार
01 जनवरी 2024 से लागू होंगे ये नए नियम
2018 में फ्रांस में भी लागू हुआ था प्रतिबंध
ब्रिटेन भी इस तरह का कानून लाने पर कर रहा विचार
एम्सटर्डम । नीदरलैंड के स्कूलों में छात्रों की बाधा रहित पढ़ाई के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसके तहत छात्रों के कक्षा में मोबाइल, टैबलेट और स्मार्टवॉच ले जाने पर अगले साल से रोक लगेगी। सरकार पढ़ाई के दौरान छात्रों को होने वाले तकनीकी व्यवधान पर रोक लगाने पर विचार कर रही है।
उसने कहा कि ये तकनीकी उपकरण छात्रों की पढ़ाई में बाधा बन रहे हैं। छात्रों को पढ़ाई में किसी भी बाधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए स्कूलों के लिए यह नई पॉलिसी बनाई गई है जो अगले साल से लागू होगी। सरकार ने स्कूल अधिकारियों से अक्तूबर तक शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के साथ आंतरिक नियमों पर सहमत होने के लिए कहा। देश के शिक्षा मंत्री रॉबर्ट डिकग्राफ ने संसद को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस कदम से सांस्कृतिक परिवर्तन आएगा और सीखने में वृद्धि होगी।
पढ़ाई के दौरान मोबाइल फोन का हानिकारक प्रभाव सरकार ने कहा कि इस बात के कई प्रमाण हैं कि पढ़ाई के दौरान मोबाइल फोन क हानिकारक प्रभाव पड़ता है। विद्यार्थी इन तकनीकी उपकरणों के कारण पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते, जिससे उनका प्रदर्शन प्रभावित होता है। अधिकारियों के अनुसार यह कोई औपचारिक प्रतिबंध नहीं है, लेकिन सरकार अगले साल इसे लाने का विकल्प चुन सकती है।
No comments:
Write comments