अब अगस्त में होगी बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग
झांसी। बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया अगस्त में शुरू होगी। बुंदेलखंड विवि प्रशासन सभी विवि से अंतिम वर्ष की परीक्षाओं और परिणामों की सूचना एकत्र कर रहा है। काउंसलिंग शुरू कराने के लिए परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने का इंतजार किया जा रहा है। समन्वयक सीपी सिंह ने कहा कि हर विवि से अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का अपडेट मांगा जा रहा है। काउंसलिंग प्रक्रिया अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह तक ही शुरू होगी।
स्थगित हुई बीएड काउंसलिंग, नई तिथि नहीं हो सकी तय
झांसी। प्रदेश के तीन विवि में मुख्य परीक्षाएं न हो पाने के चलते बीएड की काउंसलिंग सोमवार से शुरू नहीं हो पाई। विवि प्रशासन ने अग्रिम आदेश तक काउंसलिंग स्थगित कर दी है। रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। स्थगित कर दिया गया है।
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 जून को जारी किया गया था। 10 जुलाई से बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू होनी थी। इसके लिए प्रदेशभर में संचालित विश्वविद्यालयों से परीक्षा संबंधी जानकारी मांगी गई थी। इसमें से डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि आगरा, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि अयोध्या और लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक की परीक्षाएं अब तक नहीं हुई हैं।
जबकि अन्य विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में बीएड की काउंसलिंग प्रक्रिया को सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षा संबंधी रिपोर्ट बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने उप्र शासन को भेज दी है। हालांकि काउंसलिंग की नई तारीख अब तक तय नहीं हुई है। बीएड विभाग 16 के समन्वयक सीपी सिंह ने बताया कि काउंसलिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई है। शासन द्वारा ही काउंसलिंग की नई तिथि तय की जाएगी।
No comments:
Write comments