शिक्षा के क्षेत्र में भी हो रहा आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का प्रभावी प्रयोग, बोले बेसिक शिक्षा मंत्री और डीजीएसई
लखनऊ । बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा है कि यह टेक्नालॉजी का जमाना है और इसके माध्यम से ही पारदर्शी ढंग से शैक्षिक समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का प्रभावी इस्तेमाल कर बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक बच्चे को शिक्षा का अधिकार है, इसी को ध्यान में रखते हुये बच्चों को शिक्षित बनाया जा रहा है।
वहीं महानिदेशक स्कूल शिक्षा, विजय किरन आनन्द ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए नई-नई तकनीक को अपना कार्य किया जा रहा है। बच्चों को टेक्नालॉजी के माध्यम से पढ़ाने व शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिये आनलाइन समस्याओं के निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है, जिससे शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े और शिक्षक/शिक्षिकाएं बेहतर ढंग से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर सके।
No comments:
Write comments