अभ्यास पुस्तिका से जूनियर हाईस्कूल स्कूल के बच्चे सुधारेंगे हिंदी, अंग्रेजी के शब्द और आसानी से हल करेगें गणित के सवाल
हिंदी, अंग्रेजी के शब्दों को सुधारने और गणित के सवाल को आसानी से हल करने के लिए अब कक्षा छह, सात और आठ में पढ़ने वाले बच्चों को अभ्यास पुस्तिका दी जाएगी।
प्राइमरी, मिडिल स्कूलों के साथ ही सहायता प्राप्त स्कूलों और जीआईसी में छह से आठ तक की कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को किताब के साथ ही लिखने का अभ्यास करने के लिए अभ्यास पुस्तिका दी जाएगी।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत मिलने वाली कार्य पुस्तिका में छोटे बच्चों को अक्षर और शब्द लिखने के साथ ही अंक गणित का अभ्यास कराया जाता है। अभी तक यह अभ्यास पुस्तिका एक से पांचवीं कक्षा के बच्चों को मिलती थी लेकिन अब यह आठवीं तक के बच्चों को मिलेगी।
परिषदीय जूनियर हाईस्कूल के बच्चे भी अब वर्क बुक से करेंगे पढ़ाई
लखनऊ। अब जूनियर के बच्चे गणित, विज्ञान, कृषि व दूसरे विषयों की वर्क बुक के जरिये आकर्षक तरीके से समझेंगे और सीखेंगे। बच्चे वर्क बुक में दिये पाठ्यक्रम वार सवाल और गतिविधियों का अभ्यास करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राइमरी की तर्ज पर पहली बार कक्षा छह, सात व आठ के बच्चों के लिए वर्क बुक की व्यवस्था की है।
वर्क बुक से बच्चे जल्दी सीखते हैं। बच्चे पुस्तकों से पढ़ाई करेंगे। बच्चे वर्क बुक में सीधे सवालों का अभ्यास करेंगे। बच्चों को वर्क बुक से पाठ्यक्रम को समझने में आसानी होगी। पहली बार जूनियर के बच्चों के लिए वर्क बुक लागू की गईं हैं।
No comments:
Write comments