शब्दकोश आसान करेगा गणित की गणना, राज्य शिक्षा संस्थान की तैयारी
प्रयागराज | गणित विषय का नाम लेते ही अक्सर बच्चों में डर दिखने लगता है। ऐसे में बच्चों को आसान रूप से गणित समझाने और उनके अंदर के डर को मिटाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षा संस्थान एक गणित शब्दकोश तैयार कर रहा है। इसको जल्द ही परिषदीय स्कूलों में बच्चों के पाठ्यक्रम में लागू कर दिया जाएगा। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों की पढ़ाई को सरल बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारी चल रही है।
राज्य शिक्षा संस्थान इसके लिए अलग पहल कर रहा है। ऐसे में राज्य शिक्षा संस्थान की तरफ से गणित विषय को लेकर बच्चों के डर को खत्म करने के लिए कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों के लिए पाठ्यपुस्तक पर आधारित गणित शब्दकोश तैयार किया जा रहा है। इससे बच्चों को गणित की भाषा समझने में मदद मिलेगी, साथ ही गणित शब्दकोश के सहारे छात्र-छात्राएं गणित की कठिन शब्दावलियों से परिचित होंगे।
No comments:
Write comments