जुलाई आधी बीतने को, नहीं मिला DBT के जरिए ड्रेस व स्कूल बैग का पैसा, बेसिक विद्यालयों के बच्चे पुरानी ड्रेस आ रहे स्कूल
लखनऊ। आधी जुलाई बीतने वाली है, लेकिन अब तक बैग, जूता-मोजा के लिए दिया जाने वाला पैसा नहीं दिया गया है। ऐसे में बच्चे पुरानी ड्रेस में स्कूल आ रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने यह दावा किया था कि नए सत्र की शुरुआत में ही पैसा सीधे खाते में डीबीटी कर दिया जाएगा।
बेसिक के विद्यालयों में अप्रैल में ही नया सत्र शुरू हो गया था। दो महीने की पढ़ाई के बाद गर्मी की छुट्टियां हो गई। गर्मी की छुट्टियों के बाद भी तीन जुलाई से बच्चों का डीबीटी का इंतजार नहीं समाप्त हुआ है। जबकि विभाग ने गर्मी की छुट्टियों से पहले ही स्कूल चलो अभियान के माध्यम से नए सत्र में बच्चों के नामांकन कराए और उनका आधार आदि का डाटा फीड कराया था। इसका उद्देश्य यही था कि समय बच्चों को ड्रेस, स्कूल बैग, जूते-मोजे आदि का पैसा डीबीटी कर दिया जाए।
आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही पैसा डीबीटी सीधे अभिभावकों के खाते में कर दिया जाएगा। इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं है। अभी स्कूल खुले हुए कुछ दिन ही हुए हैं। जल्द ही बच्चे ड्रेस में स्कूल आएंगे। -विजय किरन आनंद, महानिदेशक, स्कूल शिक्षा
No comments:
Write comments