100 से अधिक विवि इस वर्ष से लागू करेंगे 4 वर्षीय स्नातक कोर्स
UGC 4 Year Course: देशभर के 101 विश्वविद्यालय इस साल अगस्त से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र से चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) लागू करेंगे। जानकारी के मुताबिक कुछ विश्वविद्यालयों की तरफ से इसे सभी कोर्सेज में शुरू किया जाएगा। जबकि कुछ विवि चुनिंदा कोर्सेज में ही शुरू करेंगे। दरअसल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की तरफ से इस संबंध में जानकारी साझा की गई है। जिसमें कहा गया है कि देश की 19 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं जहां पर चार वर्षीय स्नातक प्रोग्राम को लागू किया गया है।
इस लिस्ट में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) शामिल हैं। वहीं 42 'मानित' विश्वविद्यालय, 22 राज्य विश्वविद्यालय और 18 राज्य विश्वविद्यालय हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में निजी विश्वविद्यालयों ने भी इस प्रोग्राम को अपने यहां लागू किया गया है।
विवि अनुदान आयोग की तरफ से कहा गया है कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और बिहार के उच्च शिक्षा संस्थानों ने चार साल के स्नातक प्रोग्राम को लागू कराने फैसला लिया है।
आपको बता दें कि उच्च शिक्षा नियामक की तरफ से पिछले दिसंबर में सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए एफवाईयूपी की रूपरेखा अधिसूचित की गई थी। वहीं, राज्यों और अन्य निजी संस्थानों से भी इस रूपरेखा को अपनाने का आग्रह किया गया था। हालांकि, 56 केंद्रीय वित्त पोषित विश्वविद्यालयों में से केवल 19 ने अब तक इसका विकल्प चुना है जबकि अन्य ने अभी तक इसे लागू नहीं किया है।
इन केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने चुना है 4 वर्षीय स्नातक प्रोग्राम डीयू और एएमयू के अलावा जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय, विश्वभारती, असम विश्वविद्यालय, तेजपुर विश्वविद्यालय, सिक्किम विश्वविद्यालय, मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने चुना है।
No comments:
Write comments