जल्द संवरेगी UP के एडेड माध्यमिक स्कूलों की सूरत, सरकार खर्च करेगी 200 करोड़, पहली बार दी जाएगी आर्थिक मदद
लखनऊ : अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों की सूरत संवारने पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वर्ष 2023-24 में जर्जर स्कूल भवनों का जीर्णोद्धार करने के लिए सरकार यह धनराशि खर्च करेगी। आपरेशन कायाकल्प के दूसरे चरण में माध्यमिक स्कूलों को चमकाया जाएगा।
परिषदीय स्कूलों की तरह ही इन स्कूलों के भवनों की मरम्मत के साथ-साथ भौतिक संसाधन उपलब्ध कराने पर पूरा जोर दिया जाएगा। बीते दिनों मुख्यमंत्री द्वारा माध्यमिक स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए आपरेशन कायाकल्प का दूसरा चरण शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। अब महानिदेशक द्वारा ऐसे स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं।
No comments:
Write comments