78 फीसदी ग्रामीण माता-पिता की चाह बिटिया स्नातक करे, केंद्रीय शिक्षा ने 'ग्रामीण भारत में प्राथमिक शिक्षा की स्थिति-2023' रिपोर्ट जारी की
नई दिल्ली। ग्रामीण क्षेत्रों में 78 फीसदी अभिभावक चाहते हैं कि उनकी बिटिया ग्रेजुएशन तक पढ़ाई करे। बेटों के लिए ऐसा चाहने वाले अभिभावक 82 फीसदी है।
एक ताजा सर्वे में 'ग्रामीण भारत में बुनियादी शिक्षा का स्तर 2023' में यह दावा किया गया है। इसकी रिपोर्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार, लड़के और लड़की की उच्च शिक्षा को लेकर ग्रामीण भारत में एक जैसे रुझान हैं।
यह सर्वे छह से 16 साल के बच्चों को गांवों में मिली रही शिक्षा पर केंद्रित रखा गया। इसे ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन की डवलपमेंट इंटेलिजेंस यूनिट और सम्बोधि प्राइवेट द्वारा करवाया गया।
No comments:
Write comments