यूपी में मदरसों को मान्यता देने की तैयारी
लखनऊ : प्रदेश में करीब आठ साल बाद एक बार फिर मदरसों को मान्यता देने की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की अगले सप्ताह यहां बैठक होने वाली है। इस बैठक में पिछले लम्बे अरसे से सरकारी मान्यता के लिए आवेदन कर रहे मदरसों को मान्यता दिये जाने पर विचार किया जाएगा।
यह जानकारी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तेखार अहमद जावेद ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में मान्यता के नवीनीकरण, मदरसों के उच्चीकरण आदि पर विचार विमर्श होगा। बताते चलें कि राज्य में इससे पहले वर्ष 2015 में करीब 1500 मदरसों को मान्यता दी गई थी और 100 मदरसे अनुदान सूची पर भी लिए गए थे।
इस वक्त प्रदेश में मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या करीब 16 हजार 700 है, इनमें से 560 मदरसे अनुदानित भी हैं। इनके अलावा 8000 से कुछ अधिक मदरसे गैर मान्यता प्राप्त हैं।
No comments:
Write comments