सीएम योगी ने ली शिक्षा विभाग के सभी महकमों की समीक्षा बैठक, गुणवत्ता सुधार पर रहा जोर, दिए कई निर्देश
मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
विद्यालयों की गुणवत्ता सुधारने को स्कूल मानक प्राधिकरण बनेः योगी
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्कूल स्टैण्डर्ड अथॉरिटी (मानक प्राधिकरण) का गठन किया जाए, जिसके द्वारा सभी विद्यालयों में गुणवत्ता मानक स्थापित किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि भारतीय ज्ञान, स्थानीय प्रथाएं, इतिहास का समावेश करते हुए स्टेट करिकुलम फ्रेमवर्क भी गठित किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में उच्च शिक्षा, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश हैं कि छात्रों को लर्निंग बाय डूइंग के माध्यम से वोकेशनल कोर्सेज का परिचय कराया जाए। इसके अलावा उन्हें कैरियर परामर्श भी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड बनाया जाए। डिजिटल लाइब्रेरी के साथ ही बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण और स्पेशल इक्विटी प्रोजेक्ट्स का निर्धारण किया जाए।
लखनऊ
➡️ CM योगी ने उच्च, माध्यमिक, बेसिक शिक्षा की समीक्षा की
➡️ सीएम योगी ने स्कूलों की गुणवत्ता सुधार के दिए निर्देश
➡️ सुधार के लिए स्कूल स्टैण्डर्ड अथॉरिटी का गठन हो-CM
➡️ स्टेट करिकुलम फ्रेमवर्क का भी हो गठन-सीएम योगी
➡️ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर कार्यशाला हो-सीएम
➡️ खेल और शारीरिक शिक्षा की गतिविधियां हो-सीएम
➡️ बच्चों का वोकेशनल कोर्सेज से कराया जाए परिचय-सीएम
➡️ छात्रों के लिए हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड बनाया जाए-सीएम
➡️ बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण की व्यवस्था हो-CM
No comments:
Write comments