माध्यमिक विद्यालयों में होगा मानक क्लब का गठन
● विज्ञान की पढ़ाई कराने वाले स्कूलों को डीआइओएस ने लिखा पत्र
● गुणवत्ता और मानकीकरण की अवधारणा से अवगत होंगे छात्र
प्रयागराज : ऐसे माध्यमिक विद्यालय जहां विज्ञान विषय की पढ़ाई होती है, वहां भारतीय मानक ब्यूरो मानक क्लब का गठन किया जाएगा। इसके जरिए विद्यार्थियों को मानकीकरण और गुणवत्ता की अवधारणाएं बताई जाएंगी। वर्ष 2021-22 में देशभर में 1037 मानक क्लबों की स्थापना की गई थी। वर्तमान सत्र में 10,000 क्लब बनाने का लक्ष्य है। राष्ट्रीय मानक निकाय- भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का उद्देश्य इन मानक क्लबों के माध्यम से कक्षा नौ और उससे ऊपर की कक्षाओं के विद्यार्थियों को छात्र केंद्रित गतिविधियों की मदद से गुणवत्ता और मानकीकरण की अवधारणा से अवगत कराना है।
प्रत्येक मानक क्लब में एक विज्ञान शिक्षक सलाहकार के रूप में और इसके सदस्यों के रूप में कम से कम 15 विद्यार्थी शामिल होंगे। स्कूलों में क्लब के माध्यम से प्रश्नोत्तरी, मानक लेखन प्रतियोगिता, निबंध लेखन जैसी गतिविधियां कराई जाएंगी। विद्यार्थी छोटे वीडियो, स्क्रिप्ट, इंस्टाग्राम पेज भी बनाएंगे जो मानकों और इसकी व्यावहारिकता को बढ़ावा देंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह के अनुसार बीआईएस मानक क्लब के सलाहकारों के लिए दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण भी कराया जाएगा। इसकी तिथियों की घोषणा बाद में होगी।
No comments:
Write comments