शिक्षामित्रों ने राज्यपाल को सुनाई पीड़ा, समान वेतन की उठाई मांग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षामित्रों को समान कार्य समान वेतन देने, स्थायीकरण, टेट पास शिक्षामित्रों को नियमों में शिथिलता देने, मूल विद्यालय में वापसी आदि की समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया।
राज्यपाल ने केंद्र व राज्य सरकार से पत्राचार कर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला, सुशील कुमार यादव, रमेश मिश्रा, हरिनाम सिंह, मीना यादव शामिल थीं।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि इसी क्रम में संगठन ने छह अगस्त को प्रदेश / मंडल / जिला पदाधिकारियों की बैठक लखनऊ में बुलाई है, जिसमें शिक्षामित्रों के मामले में आगे की रणनीति तय की जाएगी।
No comments:
Write comments