CBSE : 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में 47 प्रतिशत छात्र पास
45,323 छात्रों ने प्राप्त किए 33 से 40 फीसदी के बीच अंक
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा में 47.40 फीसदी छात्र सफल रहे हैं। सीबीएसई ने बारहवीं के बाद शुक्रवार को दसवीं के कंपार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा 17 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी। अब छात्रों के अंकों के सत्यापन की प्रक्रिया सात जुलाई से शुरू होगी। इसके संबंध में जल्द ही अलग से सकुर्लर जारी किया जाएगा।
कंपार्टमेंट की परीक्षा में कुल 1,31,385 छात्र पंजीकृत हुए थे। इनमें से 1,27, 622 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जबकि 3763 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में कुल 60,551 छात्र छात्राओं को पास घोषित किया गया है। इस तरह से परीक्षा का पास प्रतिशत 47.40 फीसदी रहा है। एक बार फिर छात्राओं का रिजल्ट छात्रों के मुकाबले में बेहतर रहा है। छात्राओं का पास प्रतिशत 49.90 फीसदी व छात्रों का पास प्रतिशत 46 फीसदी रहा है।
इस परीक्षा में कुल 66, 808 की फिर कंपार्टमेंट आई है। परीक्षा में 257 छात्र व छात्राओं को फेल घोषित किया गया है। परीक्षा में 33- 40 फीसदी के बीच अंक प्राप्त करने वालों की संख्या सर्वाधिक 45, 323 है।
CBSE Compartment Result 2023 : सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड
CBSE Compartment Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की वेबसाइटों cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।
CBSE Class 12th Compartment Result 2023 Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उन्हें रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का उपयोग करना होगा।
सीबीएसई 10वीं, 12वीं की पूरक परीक्षाएं 2023 17 जुलाई से शुरू हुईं। जबकि कक्षा 12 की पूरक परीक्षाएं केवल एक ही दिन, 17 जुलाई को आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षाएं 22 जुलाई तक आयोजित की गईं। दोनों कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 06 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी।
बता दें कि बोर्ड परीक्षा 2023 में एक या अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्रों के लिए सीबीएसई पूरक परीक्षा 2023 आयोजित की गई थी। कक्षा 12 में कुल 1,25,705 छात्रों को कंपार्टमेंट में रखा गया था। परिणाम घोषित होने के बाद, छात्रों को समेकित मार्कशीट मिलेंगी।
ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।
भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोर कार्ड डाउनलोड करें
No comments:
Write comments